
हे क्या ऊपर क्या निचे
तेरे आगे तेरे पीछे
बीताता मै तेरी सोच में राते
बताता मै अपने दिल की सारी बाते
रुक जा इतनी जल्दी कहा जाने की
मेरी चह है तुझे ही पाने की
अपने कदमो को तू रोक
मेरे दिल को न ठोक
मुझे पता है तुझे पता है
तू मुझसे प्यार करती है
फिर क्यों तू डरती है
अंकल से तू बोलेगी की मै बोलू
इस पोल को तू खोलेगी की मै खोलू
अच्छा चल अभी नहीं बाद में
हाथो में हाथ डाल चल मेरे साथ में
(————-TUNING————–)
तू जो कहे गई वही करूँगा।
तेरे लिए पुरे दुनिया से लडूंगा।
दिल्ली घूमने बोले दुबई गुमाऊँगा
तू चाहे बोले अपने बहो में झमाउँगा
कॉफी मांगेगी तो दारू दिलाऊंगा
तेरे लिए मै मोची बनजाऊंगा।
तू बनने बोले धोबी बनजाऊंगा
तुझको पटाने में सलमान बन जाऊंगा
(————TUNING———)
लगता है तू कल रात सोइ नहीं है
मेरे यादो में खोई रही है
अब तुझे छोड़कर कही न जाऊंगा
तू जहा बोलेगी वहा बंगला बनवाऊंगा
चलो अब साम होने आइ ।
तुझेसे शादी के बाद दूर होगी मेरी तन्हाई।
EMAIL-aa0215175@gmail.com
BY-AMRIT KUMAR FROM MAIRWA